
राजधानी पटना में दिल्ली की तरह सीएनजी की मांग बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि गेल ने शहर में तीन नये सीएनजी स्टेशन खोलने का फैसला लिया. जो जून से शुरू हो जाएगी. जबकि दो जगहों पर जमीन की तलाश की जा रही है
कहां कहां खुलेंगे CNG स्टेशन
बताया जा रहा है कि पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में सोनाली सर्विसेज , दानापुर के सगुना मोड़ पर नवनीत और दीघा रोड पर संजीव यातायात पर सीएनजी स्टेशन शुरू होंगे. जिसपर काम अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ, राजगीर और सिलाव वालों के लिए खुशखबरी
पहले से कहां कहां हैं सीएनजी स्टेशन
पटना में पहले से तीन सीएजी स्टेशन काम कर रहे हैं . जिसमें रुकनपुरा का ऑटो केयर , चेकपोस्ट का सिटी फ्यूल और नौबतपुर का गेल सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी की सप्लाई शुरू है. ऑटो केयर और गेल स्टेशन में सीएनजी की सप्लाइ ऑनलाइन हो रही है, जबकि सिटी फ्यूल में ऑफ लाइन सीएनजी की सप्लाइ हो रही है.
इसे भी पढ़िए-पटना में सबसे पहले कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो ट्रेन.. जानिए
फुलवारी शरीफ और अंगमकुआं में जमीन की तलाश
बिहार में सीएनजी की सप्लाई करने वाली गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया फुलवारी शरीफ और अगमकुआं में भी जमीन की तलाश कर रही है. ताकि यहां भी एक-एक सीएनजी स्टेशन खोले जा सकें. इसके अलावा चितकोहड़ा बाईपास पर आशया और कंकड़बाग में अपूर्वा पेट्रो सेल्स समेत कुछ और पेट्रोल पंपों से समझौता हो चुका है. जहां इसे डोडा मॉडल के तहत चलाया जाएगा
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
पटना में सीएनजी गाड़ियों की संख्या लगतार बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए कंपनी ने जून तक शहर के विभिन्न इलाकों में तीन सीएनजी स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए गेल और पेट्रोल कंपनियों के बीच समझौता हो चुका है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 17 फरवरी को रिमोट कंट्रोल के जरिए पटना में सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया था.