
नालंदा जिला में 22 हाईस्कूल के हेडमास्टर के वेतन रोक दिए गए हैं । इन सभी हाईस्कूल के हेड मास्टर पर प्रयोगशाला के उपकरण खरीदने में गड़बड़ी का आरोप है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई की है ।
हिलसा विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
हिलसा विधायक अत्रीमुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव की ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी। उन्होंने डीएम और डीईओ को आवेदन देकर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। नालंदा जिला में उपरकरण के लिए 7 करोड़ 10 लाख और प्रयोगशाला निर्माण के लिए 5 करोड़ 31 लाख रुपए दिए गए हैं। आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव की शिकायत पर नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने खरीदे गए सामान की जांच होने तक सभी 22 स्कूलों के हेडमास्टर की वेतन निकासी पर रोक लगा दी है।
किन 22 स्कूलों के हेडमास्टर के वेतन रोके गए