
नालंदा जिले का स्वास्थ्य सेवा 11 अप्रैल को चरमरा सकती है । क्योंकि संविदा पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी 11 अप्रैल को एक दिन के लिए अपने कामों का बहिष्कार करेंगे । ये फैसला जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बृजनंदन प्रसाद ने की। इस मौके पर जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि , संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों आशा, ममता, कुरियर, तमाम एम्बुलेंस चालक, टेक्निशियम, डाटा इंट्री ऑपरेटर, पारा मेडिकल आदि एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के संज्ञान में समस्याओं को लाया गया । लेकिन सरकार के आश्वासन के बावजूद अब तक समस्याओं का समाधान नहीं निकाला गया है । संविदा पर कार्यरत कर्मियों के भरोसे स्वास्थ्य के सारे काम इन्हीं के जिम्मे हैं वाबजूद उन्हें पिछले दो-तीन साल से मानदेय का भुगतान आवंटन के अभाव में नहीं हुआ है। ऐसे में उनके सामने विकट स्थिति बनी है। कई बार बातचीत होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि यदि 11 को कार्य बहिष्कार के बावजूद यदि समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक में अरिवन्द कुमार, नदीम, ओंकार नाथ, रंजीत पासवान, संतोष कुमार, प्रहलाद शर्मा, क्रांति कुमारी, सरोज सिन्हा, नीलम कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, निर्मला कुमारी, रविन्द्र कुमार, माया सिन्हा, शारदा कुमारी, रेणु कुमारी, प्रमोद कुमार सिन्हा, कुमारी सोनी सिन्हा आदि उपस्थित थे।