
बिहारशरीफ में रहने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस बार गर्मी में आप भी स्विमिंग पुल में नहाने का मजा ले सकते हैं । क्योंकि बिहारशरीफ में भी स्विमिंग पुल खुल गया। ये स्विमिंग पुल बिहारशरीफ के प्रतिष्ठित बिहार क्लब में खुला है । इसका उद्घाटन क्लब के सचिव रंजीत प्रसाद, उपाध्यक्ष डाॅ. सियाशरण, डाॅ. अरविंद कुमार सिंह, डाॅ. अजय कुमार और अरुण कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। रंजीत प्रसाद के मुताबिक ये आसपास के जिले में ये इकलौता स्विमिंग पुल है । हर साल इस स्विमिंग पुल को मरम्मत करने के बाद मेंबर के साथ साथ आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है । अब इस स्विमिंग पुल में ट्रेनर भी रखने की बात की जा रही है
बिहार क्लब के बारे में जानिए
बिहारशरीफ पुराना जेल के पास ही शहर का सबसे प्रतिष्ठित क्लब… बिहार क्लब है । ये क्लब 117 साल पुराना है। इसे साल 1901 में रानी विक्टोरिया की याद में बनाया गया था। शुरुआत में इस क्लब का नाम भी विक्टोरिया क्लब था जिसे बदलकर बिहार क्लब कर दिया गया । डीएम-एसपी से लेकर डॉक्टर और शहर के दूसरे नामचीन लोग इसके मेंबर हैं। बिहार क्लब में स्विमिंग पुल के अलावा एक लॉन टेनिस कोर्ट भी है। ये टेनिस कोर्ट भी आसपास के जिलों में इकलौता है । लेकिन ये क्लब हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। शहर के नामचीन लोग इस क्लब के मेंबर हैं लेकिन इसके बावजूद इस क्लब के विकास पर कोई जोर नहीं दिया गया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस लॉन टेनिस कोर्ट पर बच्चों को लॉन टेनिस सिखाया जाता तो यहां से भी कई खिलाड़ी देश को मिलता