
नालंदा जिला में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गांव वालों ने हंगामा किया और बिहारशरीफ-एकंगरसराय रोड को जाम कर दिया.
इसे भी पढ़िए-थरथरी में पिकअप वैन पलटी,शराब लूटने की मची होड़
क्या है पूरा मामला
नूरसराय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-बेलदारी गांव में राजेन्द्र मिस्त्री का बेटा कुंदन कुमार अपनी घर की छत पर चढ़ा था. उसके छत के उपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है।युवक तार के संपर्क में आकर जान गवां बैठा।
इसे भी पढि़ए-सड़क किनारे खड़े 3 युवकों को पिकअप वैन ने रौंदा, 2 की मौत
लोगों ने लगाया जाम
मौत की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण सड़क पर उतरकर बिहारशरीफ-एकंगरसराय रोड को जाम कर दिया. वे लोग 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पाकर बीडीओ राहुल कुमार, सीओ अमलेश कुमार और थानाध्यक्ष अभय कुमार पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटाया। परिजन को पारिवारिक सहायता के तहत 20 हजार दिये गये।