नालंदा में बीडीओ, बैंककर्मी समेत फिर मिले कोरोना 52 नए मरीज, जानिए कहां कितने

0

नालंदा जिला में जिला में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को बीडीओ, तकनीकी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी सहित 52 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

बीडीओ कोरोना पॉजिटिव
नालंदा जिला में एक और बीडीओ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. करायपरसुराय के बीडीओ ने अपनी जांच पटना में कराई थी जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव लोगों में हरनौत थाना, अस्थावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारी शामिल है।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में भी कोरोना की 7 जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू.. जानिए कहां कहां

बिहारशरीफ में 23 नए मरीज
बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला से पांच महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. वहीं खंदकपर से दो, कमरुद्दीनगंज से दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा अलीनगर, पटेल नगर,गढ़पर, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, सर्वोदय नगर से एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं,खासगंज से 1, जलालपुर से 1, सोहसराय से 1, कागजी मोहल्ला से 2, रामचंद्रपुर 1, पुलिस लाइन 2, रजिस्ट्री ऑफिस से 1 मरीज पॉजिटिव मिले हैं.

इसे भी पढ़िए-आइसोलेशन वार्ड में लाश के साथ रहे हैं कोरोना के 7 मरीज.. जानिए पूरा मामला

हरनौत में 6 नए मरीज मिले
हरनौत में 6 नए मरीज मिले हैं. जिसमें पांच हरनौत थाना के पुलिसकर्मी हैं. जबकि एक हरनौत बाजार के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़िए-विधायक जी को क्रिकेट खेलना पड़ा महंगा, फुटबॉल की तरह लुढ़के,FIR दर्ज

एकंगरसराय में चार नए मरीज
एकंगरसराय में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. उसमें दो पुरुष और दो महिला शामिल है.

इसे भी पढ़िए-अच्छी खबर: पटना से रांची के लिए नया रेल रूट.. जानिए कहां-कहां से जाएगी ट्रेन

बेन में भी चार नए मरीज
बेन में भी कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. जिसमें एक बेन थाना में पदास्थापित एक पुलिस वाला है. इसके अलावा बेन बाजार में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है. बेन के लक्ष्मीबिगहा और खैरा में भी एक-एक मरीज मिले हैं

इसे भी पढ़िए-नालंदा समेत 6 जिलों की सड़कें होगी चकाचक, किन सड़कों का होगा कायाकल्प जानिए

और कहां कितने मिले
नूरसराय के जयप्रकाशपुर, मेयार और सालेपुर में एक-एक मरीज मिले. बिंद में एक मरीज मिला है, अस्थावां में दो नए मरीज मिले हैं. वहीं, हिलसा के महेशपुर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. कतरीसराय में भी एक शख्स पॉजिटिव निकला है. बाकी अन्य हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…