
नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। नालंदा में एक बार फिर एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद डॉक्टर और मरीजों में दहशत है.
पावापुरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
पावापुरी मेडिकल कॉलेज एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे अस्पताल कर्मचारियों में दहशत है. बताया जा रहा है कि जो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वो 34 साल के हैं और नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं. विम्स से अब तक दो लोगों का पॉजिटिव केस आ चुका है। जिसके कारण संपर्क में रहने वाले जूनियर डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भय व्याप्त हैं। नोडल पदाधिकारी डॉ. अमित आनंद ने बताया कि डॉक्टर की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी चिकित्सकों और संपर्क में आने वाले लोगों का सैम्पल लिया जाएगा। हिस्ट्री ली जा रही है।
बिहारशरीफ में एक और मरीज
बिहारशरीफ में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। बनौलिया की रहने वाली 54 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं
अस्थावां में दो और नए मरीज
अस्थावां प्रखंड के एक ही गांव के दो लोग को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक की उम्र 45 साल और दूसरे की उम्र 54 साल है.