
बिहार में बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा को इस वर्ष संचालित करने वाली बिहार नालंदा ओपन विश्वविद्यालय ने अपने ऑफिशल वेबसाइट में परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी biharcetbed.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इसे भी पढ़िए-लोकसभा चुनाव की वजह से कई एग्जाम के डेट बदले.. जानिए अब कब होगी कौन सी परीक्षा
आपको बता दें कि प्रदेश भर के सभी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 10 मार्च को कराया गया था. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार के सरकारी कॉलेज/संस्थान के बीएड कोर्सेस में दाखिला मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इसी साल जनवरी में इससे संबंधित आवेदन मांगे गए थे.
यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार पहले राउंट की काउंसलिंग प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी. जबकि दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 6 मई से शुरू होकर, 12 मई तक चलेगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि आवेदक रिजल्ट देखने के लिए उपरोक्त ऑफिशयल साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सर्च करना होगा.