Good News: CTET के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी (CTET) जुलाई 2020 के लिए परीक्षा के पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

कब तक कर सकते हैं आवेदन
CTET के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब इच्छुक उम्मीदवार 2 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 5 मार्च 2020 को दोपहर 3:30 बजे तक बढ़ा दिया है. इससे पहले अंतिम तिथि 24 फरवरी 2020 थी.

परीक्षा की तारीख में बदलाव नहीं
सीटीईटी के परीक्षार्थियों के लिए खास बात ये है कि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि सीटीईटी परीक्षा अब भी 05 जुलाई2020 को ही आयोजित होगी.

दो स्तरों पर होगी परीक्षा
यह परीक्षा देशभर के 112 शहरों में 20 (बीस) भाषाओं में आयोजित किया जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाएगा, प्रारंभिक स्तर और प्राथमिक स्तर. दोनों परीक्षा एक ही दिन में अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएंगी.

क्या है प्रारंभिक और प्राथमिक स्तर
प्रारंभिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ डीएलएड या बीएड का होना अनिवार्य है. जबकि प्राथमिक स्तर (पेपर दो) के लिए किसी भी विषय में स्नातक और बीएड का होना अनिवार्य है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…