
बिहार बोर्ड (Bihar Board)की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी और 21 फरवरी तक चलेंगी. बिहार बोर्ड ने इस बार एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है. बदले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 पैटर्न को लेकर BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा है कि इस बार परीक्षा के लिए 10 पेपर सेट तैयार किए गए हैं. सभी छात्रों को अलग प्रश्न-पत्र दिया जाएगा. प्रश्न -पत्र के 10 सेटों को जानकारी टीचर को भी नहीं होगी. नकल को रोकने के लिए परीक्षा हाल में टीचर को भी मोबाइल फोन लेकर नहीं आने दिया जाएगा.
क्या-क्या बदलाव किया गया
बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में अधिकतर छात्र 85 प्रतिशत भी मार्क्स नहीं ला पाते हैं । इसलिए इस बार विस्तृत प्रश्नों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. इस बार पेपर में 27 प्रश्न विकल्पीय दिए जाएंगे. 27 प्रश्नों में से छात्रों को सिर्फ 15 प्रश्नों के ही उत्तर देनें होगें. प्रश्नों-पत्रों को और सरल बनाने के लिए विभाग अगले वर्ष से वर्कशॉप का भी आयोजन कर सकती है.
अच्छे नंबर पाने के लिए मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी के लिए टिप्स
1.परीक्षा हॉल में टेंशन फ्री होकर बैंठे, ताकि आप पर प्रेशर न हो
2.सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचे ताकि एग्जाम शुरू होने से पहले अपने आपको स्थिर कर सकें.
3.प्रश्न-पत्र मिलने पर सबसे पहले सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़े.
4.कोई भी प्रश्न अगर गलत प्रिंट हो तो टीचर से कहकर उसे बदलवा लें.
5.सबसे पहले उन्ही प्रश्नों का उत्तर दें जो आपको आता है.
6.हर प्रश्न का सटीक उत्तर दें. कहानी नहीं लिखें.
7.पहले सभी 27 पश्नों को पढें,फिर जिन 15 प्रश्नों के उत्तर आपको अच्छे से आते हों उसे टिक कर लीजिए। फिर बारीबारी से सबका जवाब लिखिए