
ट्रेनों की लेट-लतीफी से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। नाराज छात्रों ने स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। परिक्षार्थियों के गुस्से को देखते हुए पुलिस के जवान भी दो कदम पीछे खिसकने में ही अपनी भलाई समझी
क्या है पूरा मामला
दरअसल सहरसा रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में परीक्षार्थी जमा हुए थे। परीक्षार्थियों को दूसरे शहरों में एग्जाम के लिए जाना था। लेकिन जनहित एक्सप्रेस को समय पर नहीं खोला जा रहा था। रेलवे के अनुसार जनहित एक्सप्रेस ट्रेन के सहरसा से खुलने का समय रात 11 बजे का समय निर्धारित है।
छात्रों का धैर्य दे गया जवाब
लोगों की मानें तो जब रात डेढ़ बजे भी ट्रेन नहीं खुली तो परीक्षार्थियों का धैर्य जवाब दे गया। वे उग्र हो उठे और वहां पर काफी हंगामा किये। इसके बाद भी ट्रेन नहीं खुली तो वे सब तोड़फोड़ करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंचे, लेकिन तोड़फोड़ को नहीं रोक सके।
डीएसपी की कोशिश के बाद छात्र शांत हुए
सूचना मिलते ही सहरसा के सदर एसडीपीओ थाने जवान के साथ पहुंचे, तब जाकर स्थिति पर कंट्रोल किया जा सका। इसके बाद दो बजे रात में ट्रेन खुली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आधे दर्जन से ज्यादा छात्रों को हिरासत में भी लिया है ।