गेस्ट टीचर की नियुक्ति में फंस गया पेंच.. जारी हुई नई गाइडलाइंस

0

बिहार के प्लस टू स्कूलों में गेस्ट टीचर की नियुक्तियों पर पेंच फंस गया है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में अब देर हो सकता है। पहले के गाइडलाइंस के मुताबिक 15 जून तक गेस्ट टीचरों की स्कूलों में तैनाती का आदेश दिया गया था। लेकिन शिक्षा विभाग ने नए सिरे से गाइडलाइन के मुताबिक मेधा सूची जारी करने में अब देरी हो सकती है।
क्या है नई गाइडलाइंस
शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों का संशय दूर करने के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अतिथि शिक्षक के पद सिर्फ नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रशिक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के लिए है ना कि अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए। यानि गेस्ट टीचरों में अब अनट्रेंड अभ्यर्थियों का चयन नहीं होगा।
अब ऐसे तैयार होगी मेधा सूची
पहली वरीयता
पीजीटी यानि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित और एसटीईटी (पेपर-2) उत्तीर्ण आवेदकों को पहली प्राथमिकता मिलेगी
दूसरी वरीयता
वैसे आवेदक जो रिटायर्ड शिक्षक हैं और उनकी आयु 65 वर्ष से कम है
तीसरी वरीयता
पीजीटी यानि पोस्टग्रेजुएट ट्रेंड टीचर (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी) को तीसरी वरीयता दिया जाएगा।
बीटेक-एमटेक को लेकर साफ हुई तस्वीर
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि गणित, भौतिकी शास्त्र या रसायन शास्त्र पढाऩे के इच्छुक अभ्यर्थी तभी आवेदन कर सकेंगे जब अभ्यर्थी एमटेक-बीटेक या फिर बीएड प्रशिक्षित हों, लेकिन ऐसा तभी होगा जब उपर की तीनों श्रेणी में योग्य शिक्षक नहीं मिलते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अल्टीमेटम
शिक्षा विभाग ने जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हालत में इस गाइडलाइंस का उल्लंघन न हो। शिक्षा विभाग कहना है कि अगर किसी भी अधिकारी ने आदेश की अनदेखी की और अनट्रेंड शिक्षकों की बहाली की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किस जिले में कितनी वैकेंसी

नालंदा में 466

नवादा में 292

शेखपुरा में 92

लखीसराय में 198

अरवल में 224

कैमूर में 48

पूर्वी चम्पारण में 307

किशनगंज में 152

समस्तीपुर में 214

सारण में 291

दरभंगा में 307

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…