बेहद जरूरी खबर- बदलेगा सिमुलतला मुख्य परीक्षा का पैटर्न ?

0

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की मुख्य परीक्षा का पैटर्न इस बार बदल सकता है। मुख्य परीक्षा में 250 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। इसका निर्णय मंगलवार को बिहार बोर्ड की होने वाली बैठक में लिया जायेगा। बिहार बोर्ड सूत्रों की मानें तो मुख्य परीक्षा तीन सौ अंकों की होगी। इसमें दो पेपर होगा। प्रथम पेपर 150 अंकों की होगी। इसमें हिंदी से 40, विज्ञान से 40, सामाजिक विज्ञान से 30 और अंग्रेजी से 40 अंकों के लधु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे। वहीं दूसरा पेपर 150 अंकों का होगा। इसमें भी 100 अंकों का गणित सैद्धांतिक पूछा जायेगा। 50 अंकों का तार्किक और बौद्धिक क्षमता के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। बैठक में सिमुलतला प्रवेश परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी निर्धारित की जायेगी। विद्यालय का नया सत्र इस बार भी समय पर शुरू नहीं हो पाया। दो अप्रैल से नये सत्र की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए थी, लेकिन इस बार भी सत्र लेट होगा। नये सत्र के लिए आवेदन तिथि कब से भरे जायेंगे, इसको लेकर बिहार बोर्ड में मंगलवार को बैठक होगी। बैठक में प्रारंभिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की जायेगी। – छह सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट पर होगी नामांकन की प्रक्रिया सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के सत्र और परीक्षा पैटर्न को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी। इस कमेटी ने जून 2016 मे अपनी रिपोर्ट दी थी। चूंकि 2017 में प्रारंभिक परीक्षा में 86 प्रश्न गलत हो जाने के कारण सत्र काफी लेट हो गया। इसके बाद बोर्ड ने आनन-फानन में मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ आधारित ही ले लिया, लेकिन इस बार मुख्य परीक्षा सैद्धांतिक प्रश्न पर आधारित हो सकते है। कोट : अप्रैल में सत्र शुरू नहीं हो पाया। प्रवेश परीक्षा को लेकर बोर्ड में मंगलवार को बैठक है। उसी में कुछ निर्णय लिये जायेंगे। प्रारंभिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की जायेगी। – राजीव रंजन, प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…