बड़ी खबर- लालू-राबड़ी को तेज प्रताप यादव की धमकी

0

पीएम मोदी और चाचा नीतीश कुमार को ललकारने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को अब घर में दुत्कार खाना पड़ रहा है। इस बात का खुलासा खुद तेजप्रताप यादव ने किया है। तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक पर ये दर्द बयां किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि कैसे घर में उसकी नहीं सुनी जा रही है।इससे तेज प्रताप यादव इस कदर परेशान हो गए हैं कि उन्होंने  राजनीति छोड़ने की धमकी तक दे डाली है।

तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा जानिए
अपने फेसबुक पोस्ट में तेजप्रताप ने लिखा है कि मैं जब महुआ गया तो कार्यकर्ताओं ने बताया कि ओम प्रकाश यादव और सुबोध राय आपके खिलाफ गलत अफवाह उड़ाकर आपकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये दोनों आपको पागल और सनकी बताते हैं। यहां तक कि अब जोरू का गुलाम भी बताते हैं और कहते हैं कि तेजप्रताप नाम के विधायक हैं। तेजप्रताप को कुछ नहीं आता। मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मम्मी-पापा को इन दोनों के बारे में बहुत बार बता चुका हूं। लेकिन मेरी मम्मी मेरी एक नहीं सुनती है और उल्टा मुझे ही डांट सुनना पड़ता है जिसके कारण मैं बहुत ही प्रेशर में रहता हूं। अब आप ही बताएं कि क्या प्रेशर में राजनीति हो सकती है क्या ? मुझमें अदम्य साहस और क्षमता है जिससे मैं इन कीड़े-मकौड़े को चुटकी में मसल सकता हूं लेकिन मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है। आप जानते हैं कि बाजीराव मस्तानी में संपूर्ण विश्व को जीतने की क्षमता थी लेकिन वे घर में ही हार गए। यदि यही स्थिति बनी रही तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब मैं राजनीति नहीं करूंगा।

महुआ में की थी चाय पर चर्चा

आपको बता दूं कि तेजप्रताप यादव रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ गए थे। जहां लोगों से उन्होंने चाय पर चर्चा की थी।

पहले भी अनबन की बात कर चुके हैं
कुछ दिन पहले ही तेजप्रताप ने कहा था कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। उस समय तेजप्रताप ने कहा था कि सब कुछ छोड़-छाड़कर द्वारका चला जाऊंगा और अब वो कह रहे हैं कि राजनीति ही छोड़ दूंगा। साफ है कि लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…