
नालंदा थाना क्षेत्र के वेरथु गांव में चोरी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । बिजली विभाग के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया था।इस दौरान वेरथु गांव में नगीना चौधरी एवं कामेश्वर साव के द्वारा बिजली चोरी किया जा रहा था। इसके ऊपर विभाग की ओर से दो-दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के मेढमा गांव निवासी परमानंद यादव पर भी बिजली चोरी के आरोप में इक्कीस सौ रुपये जुर्माना के साथ तीनों लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।