
शेखपुरा जिला में सड़क दुर्घटना पर नियत्रंण करने के लिए शेखपुरा पुलिस विशेष अभियान चला रही है । शेखपुरा और बरबीघा में बड़े वाहनों के लिए लगाए गए नो इंट्री को लेकर शेखपुरा पुलिस सख्त हो गई है । शेखपुरा के पुलिस कप्तान ने नो एंट्री के दौरान गाड़ियों को रोक लगाने के लिए एक टीम का गठन किया है। सूत्रों के मुताबिक लखीसराय और सिकन्दरा की ओर से शेखपुरा आने वाले बड़े वाहनों पर नियंत्रण के लिए टाउन थाना पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार मेंहूश रोड से शेखपुरा आने वाले बड़े वाहन का नियंत्रण मेंहूश पुलिस करेगी। वहीं, नालंदा से बरबीघा और शेखपुरा की ओर आने वाले वाहन पर कड़े नियंत्रण रखने के लिए जिला खनन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन शेखपुरा और बरबीघा में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए दिन के सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बड़े वाहनों का नो इंट्री लगा दिया गया है। नो इंट्री तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूलने का फरमान जारी किया गया है।
वाहन चेकिंग से हड़कंप
वहीं, साथ ही बिना हेलमेट के स्कूटर बाइक चलाने वालों के लिए बरबीघा थाना पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान बड़ी संख्या में बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को जुर्माना लगाया गया । विशेष वाहन चेकिंग अभियान में एएसआई मनोज कुमार, गंगा सिंह, हरे कृष्ण प्रसाद के नेतृत्व में चौराहे के तीनों तरफ चलाया गया। लगभग दो घंटे तक चले दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पचासों दो पहिया वाहनों का चालान पुलिस ने काटा। साथ ही लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की नसीहत दी । पुलिस ने उन्हें समझाया कि क्यों उनके और उनके परिवार के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है