हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

0

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है । जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घायल हैं।

कैसे हुआ हादसा
गुरुवार की सुबह हजारीबाग के गोरहर थाना इलाके के बरकट्ठा में हुआ है । बताया जा रहा है कि सिक्स लेन सड़क का निर्माण चल रहा है । इस दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया गया.. जब सुबह बस यहां से गुजर रही थी तो गड्ढे में जा गिरी

राहत और बचाव काम जारी
हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली। पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई औऱ राहत बचाव का काम शुरू हो गया। घटनास्थल पर तुरंत क्रेन मंगाया गया और इसकी मदद से लोगों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचा गया ।

अब तक 7 की मौत
हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़ा है । बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा और भी बढ़ भी सकता है. क्योंकि अब भी करीब 4 से पांच लोग दबे हैं । जबकि 10 की हालत गंभीर है । बस से ज्यादा यात्री सवार थे।

कोलकाता से आ रही थी बस
हजारीबाग में जो बस हादसे का शिकार हुई है.. उसका नाम वैशाली बस है.. जो कोलकाता से पटना आ रही थी । लेकिन जैसे ही बस हजारीबाग के बरहट्ठा के पास पहुंची वो दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। गंभीर रुप से घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है । मृतकों में अबतक जिनकी पहचान हुई है। वो सब बिहार के रहने वाले थे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …