
कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश बंद है. लोगों को घरों से निकलना मना है. पुलिस प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. ऐसे में अगर व्यापारियों और दूसरे कारोबारियों को अपना सामान एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए कर्फ्यू पास ले सकते हैं.
डीएम ऑफिस से जारी हो रहा है पास
मिलरों और व्यवसायियों को सामान ढुलाई में परेशानी न हो इसके लिए डीएम कार्यालय से पास जारी किया जा रहा है। नालंदा चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, उप सचिव श्याम कुमार ने बताया कि जिले में खाद्य सामग्री की कमी नहीं है। लोग जरूरत के हिसाब से ही खरीदें। अनावश्यक भंडारण न करें ताकि जरूरतमंदों को परेशानी हो।
अभी तक 31 दुकानों में की गयी छापेमारी
बिहारशरीफ अनुमंडल के अंतर्गत अभी तक 31 दुकान व प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी है। थोक और खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक की गई है। कोल्स्टोरेज की जांच और छापेमारी के लिए टीम गठित की गयी है। कोल्टस्टोरेज संचालकों को अगले आदेश तक आलू का भंडारण नहीं करने का निर्देश दिया गया है। पीडीएस दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन वितरण का निर्देश दिया गया है।