
एकंगरसराय- इस्लामपुर रोड पर एक टेंपो पलट गया । जिसमें टेंपो में बैठे पांच लोग जख्मी हो गए । बताया जा रहा है कि ऑटो जैसे ही तारापुर गांव के पास पहुंची। वैसे ही बस से साइड लेने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और ऑटो 10 फीड गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में टेम्पो पर बैठे पांच लोग जख्मी हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं । उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि टेम्पो पर चावल और गेहूं लदा था और लोग रिजर्व कर इशाकपुर से इस्लामपुर थाने के मलबिगहा जा रहे थे। इसी दौरान तारापुर गांव के समीप बस से साईड लेने में ऑटो अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। हादसे में मलबिगहा गांव की बबिता देवी,कांति देवी, मधु कुमारी, कमलेश यादव और सोनू जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों की एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में कमलेश और सोनू कुमार को पटना रेफर कर दिया है। उधर, हादसे के बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है । हादसे में घायल सभी लोग एक ही परिवार के हैं