नालंदा की ‘हथौड़ा’ वाली हेडमास्टरनी का कहर

0

नालंदा जिला के एक स्कूल की हेडमास्टर बच्चों को हथौड़ा से पीटती हैं। जी हां, सोहसराय के सहोखर मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर उनके छात्रों ने ही हथौड़ा से पीटने का आरोप लगाया है। स्कूल की हेडमास्टर प्रमिला सिन्हा ने अपने स्कूल के चार छात्रों को हथौड़ी से पीटा । जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए हैं । ये चारों छात्र छठी, सातवीं और आठवीं क्लास में पढ़ते हैं। बच्चों की पिटाई की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिला। वे स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे और आरोपी टीचर को कमरे में बंद कर दिया। गांववालों ने कई घंटों तक आरोपी टीचर को बंधक बनाकर रखा । जैसे ही इसकी सूचना सोहसराय के थाना प्रभारी को मिली तो वे बिहार शरीफ के बीडीओ के साथ मिडिल स्कूल सहोखर पहुंचे और लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने लेकर गई । थाना प्रभारी और बीडीओ का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी । वहीं, आरोपी प्रधानाध्यापिका साहिबा का कहना है कि उनके खिलाफ इस स्कूल में साजिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि चारों छात्र आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिसके बाद इन चारों को सबक सिखाने के लिए दंड दिया गया । लेकिन नालंदा लाइव का सवाल है कि –
क. बच्चों को ऐसी सजा देने की इजाजत किसने दी ?
ख. अगर बच्चों को गंभीर चोट आ जाती तो कौन जिम्मेदार होता ?
ग. हेडमास्टर का क्रियाकलाप बताता है कि स्कूल में अनुशासन की कमी है ?
घ. बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटना भी गुनाह तो क्या आरोपी टीचर को सजा मिलेगी ?

आज से मास्टर साहब पर नजर रखेगी ‘तीसरी आंख’

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…