
नालंदा का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया है। नालंदा सैनिक स्कूल के उत्पल आनंद ने एनडीए में देशभर में टॉप किया है। जबकि सुभम कुमार झा को तीसरा स्थान मिला है। एनडीए यानि नेशनल डिफेंस अकादमी में प्रवेश के लिए संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा आयोजित करती है। एनडीए की परीक्षा में पहली बार सैनिक स्कूल नालंदा का छात्र उत्पल आनंद टॉपर बना। सैनिक स्कूल नालंदा के प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल हुसैन का कहना है कि उन्हें अपने छात्रों पर नाज है। नालंदा सैनिक स्कूल के छात्रों ने देश के सभी सैनिक स्कूल, मिलिटरी स्कूल और आरआईएमसी देहरादून स्कूल के लाखों छात्रों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।
इसे भी पढि़ए-IAS टॉपर अनुदीप की पूरी कहानी जानिए
पिछले आठ सालों में नालंदा सैनिक स्कूल के 105 कैडेटों ने एनडीए परीक्षा में सफलता पाई है। लेकिन पहली बार नालंदा सैनिक स्कूल का कोई छात्र टॉपर बना है। सात साल बाद बिहार के किसी सैनिक स्कूल का छात्र एनडीए में टॉपर बना है । इससे पहले साल 2011 में सैनिक स्कूल गोपालगंज के छात्र ने टॉप किया था । अब सात साल बाद नालंदा के उत्पल आनंद को प्रथम स्थान है जबकि इसी स्कूल के शुभम कुमार झा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस साल नालंदा सैनिक स्कूल के 39 छात्रों ने सफलता हासिल की है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रों ने हमारे स्कूल का मान बढ़ाया है ऐसे स्कूल भी छात्रों को सम्मानित करेगा। नालंदा लाइव भी उत्पल आनंद और शुभम कुमार झा समेत सभी सफल छात्रों को बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
इसे भी पढ़िए-UPSC में नालंदा के बेटे-बेटियों का कमाल, टॉपर में बनाई जगह