
नालंदा जिला में रफ्तार ने मां के सामने ही उसके बेटे की जान ले ली। एकंगरसराय-इस्लामपुर रोड पर बेकाबू पिकअप वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें 30 साल के औरंगजेब आलम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी मां वसीमा खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। बताया जा रहा है कि खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर गांव के रहने वाले औरंगजेब आलम अपनी मां वसीमा खातून के साथ जमनापुर से अपने घर लौट रहे थे तभी बेकाबू पिकअप बैन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार औरंगजेब की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए गांव वालों ने शव को तारापुर गांव के पास सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजा के साथ ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे। लोगों ने करीब तीन घंटे तक जाम रखा। जाम की सूचना मिलते ही सीओ नवलकांत, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के साथ तेल्हाड़ा और औंगारी थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों को भी गांव वालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। काफी देर तक गांव वालों और अधिकारियों के बीच तू-तू, मैं-मैं होती रही। हालांकि बाद में अधिकारी लोगों को समझाने में कामयाब हुए और लोगों ने जाम हटाया। जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। इस बीच गर्मी से लोग परेशान दिखे। कई लोग तो पैदल ही एकंगरसराय पहुंच गए।