कहां पुलिस के सामने लाखों की हुई लूट.. जानिए

0

नालंदा जिला में अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है। पुलिस के सामने बदमाश वारदात को अंजाम देते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखते रह जाती है। ताजा मामला सिलाव का है। जहां एसबीआई ब्रांच के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी से झपट्टा मारकर 2.55 लाख रुपया छीनकर फरार हो गए। आश्चर्य की बात ये है कि कुछ ही दूरी पर पुलिस गश्ती दल मौजूद थी। पीड़ित की शोर सुनने के बाद भी गश्ती दल की ओर से किसी तरह की त्वरित कार्रवाई नहीं की। बाइक सवार बदमाश आराम से बिहारशरीफ की ओर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई छिनैती की घटना ने फिर से पुलिस की मुश्तैदी पर सवाल खड़ा कर दिया। पीड़ित भुई ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने घटना की एफआईआर का आवेदन थाने में दिया है।
बाइक पंचर कर की छिनैती
पीड़ित संजय कुमार वर्मा ने सिलाव के एसबीआई शाखा से 1 लाख 77 हजार रुपए निकाले। इस दौरान वेन ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी राकेश कुमार भी बैंक आए थे। उन्होंने 1.78 लाख रुपया संजय वर्मा को देते हुए कहा कि वे रुपया उनके केंद्र तक पहुंचा दें। अब संजय कुमार वर्मा के पास कुल 2 लाख 55 हजार रुपए हो गए। वे इन पैसों को बैग में रखकर बैंक शाखा से बाहर निकलकर अपनी बाइक के पास आए। उन्होंने देखा कि उनकी बाइक पंचर है। वे बाइक को कुछ दूरी पर स्थित पंचर वाले के पास बाइक को ठेल कर ले गए और पंचर बनवाने लगे। इस दौरान राजगीर की ओर से आ रहे दो बाइक सवार बदमाश थैला छीनकर फरार हो गए। कुछ ही दूरी पर पुलिस की गश्ती टीम थी। लेकिन शोर मचाने के बावजूद वो बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की।
बदमाश रेकी कर रहे थे
पीड़ित के मुताबिक बदमाश दो महीने से उनकी रेकी कर रहे थे। कुछ दिन पहले उनकी बाइक के लॉक में फेविकॉल डाल दिया था। कई बार बाइक को पंचर भी किया गया।
इस महीने हुए अपराध पर एक नजर
13 जून – राजगीर के जयप्रकाश उद्यान के समीप दो बदमाशों ने किशोरी से गैंगरेप किया। नाबालिग मलमास मेला देख अपने जीजा के साथ बाइक से नवादा लौट रही थी।
14 जून – छबिलापुर में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर संजीव कुमार को गोली मारकर 4.10 लाख रुपया लूट लिया।
18 जून – राजगीर के नई पोखर मोहल्ले में हथियार से लैस दर्जन भर बदमाशों ने ईंट व्यवसायी लवकुश कुमार के घर दस लाख की लूट
25 जून- सिलाव में ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी संजय कुमार वर्मा से दिनदहाड़े 2.55 लाख की छिनैती
ऐसे में कहा जा सकता है कि अपराधियों के सामने नालंदा पुलिस पस्त है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…