बिहार में बड़े पैमाने पर सीनियर IAS अफसरों का तबादला.. आमिर सुबहानी से गृह विभाग छीना गया

0

बिहार में बड़े स्तर पर सीनियर IAS अफसरों का तबादला किया गया है। अरुण कुमार सिंह (IAS Arun Kumar Singh) प्रदेश को प्रदेश का नया मुख्य सचिव(chief secrectory of bihar) बनाया गया है. जबकि अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से गृह विभाग छीन लिया गया है.

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने दीपक कुमार
पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार (ias Deepak kumar) को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव (principal secrectory to chief minister) बनाया गया है। वे रविवार को मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार की गिनती CM नीतीश कुमार के खास अधिकारियों में होती है। वे 29 फरवरी 2020 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन राज्य सरकार ने 6 महीने के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया था। इसके बाद बिहार चुनाव और कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें दोबारा एक्सटेंशन मिला था।

अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव बने
अरुण कुमार सिंह बिहार के नए मुख्य सचिव बने हैं. अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के IAS अफसर हैं. इससे पहले वे विकास आयुक्त थे। उन्होंने मुख्य सचिव दीपक कुमार की जगह लिया है.

अरुण कुमार सिंह के बारे में जानिए
IAS अरुण कुमार सिंह (IAS Arun Kumar Singh) बिहार के नए मुख्य सचिव (chief secrectory of bihar) बने हैं. IAS अरुण सिंह बिहार के पं. चंपारण के रहने वाले हैं। वे इसी साल 31 अगस्त को रिटायर करेंगे। इससे पहले वो विकास आयुक्त के अलावा बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक का पद भी संभाल रहे थे। मुख्य सचिव अरुण सिंह काफी सालों तक जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा पथ निर्माण विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भी सचिव रहे हैं।

इसे भी पढि़ए-बिहार में बड़े पैमाने पर SP,ASP, SDPO और DSP का तबादला..

आमिर सुबहानी से गृह विभाग छीना
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (IAS Aamir subahani)को अरुण कुमार सिंह की जगह विकास आयुक्त (Development commissioner) का पद दिया गया है। आमिर सुबहानी के पास काफी समय से गृह विभाग था.

इसे भी पढ़िए-बिहार में 14 जेलर का तबादला.. जानिए कौन बने किस जेल के सुपरिटेंडेंट

चैतन्य प्रसाद को गृह की जिम्मेदारी
सीनियर आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद (IAS Chaitanaiya Prasad) को गृह विभाग का प्रधान सचिव (Principal secrectory Home) बनाया गया है। इससे पहले वे जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव थे. चैतन्य प्रसाद के पास गृह के अलावा निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

रवि मनु भाई परमार जल विभाग पहुंचे
आईएएस अफसर रवि मनु भाई परमार (ias ravi manu bhai parmar) को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। इससे पहले वे कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे

संतोष मल्ल को सूचना विभाग
संतोष कुमार मल्ल ( Ias Santosh Kumar Mall)को सूचना प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही वे पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

प्रेम मीणा को वित्त विभाग
प्रेम सिंह मीणा ( ias Prem singh meena) को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। इससे पहले वे SC-ST विभाग के सचिव थे

दिवेश सेहरा SC-ST विभाग के सचिव
दिवेश सेहरा (ias divesh sehra)को SC-ST विभाग का सचिव बनाया गया है। इससे पहले वित्त विभाग के सचिव पद पर तैनात थे.

संजीव हंस को अतिरिक्त प्रभार
ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस ( ias Sanjeev hans)को अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…