बिहार में बड़े पैमाने पर SP,ASP, SDPO और DSP का तबादला..

0

बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का तबादला किया है. भारतीय पुलिस सेवा और बिहार पुलिस सेवा के 30 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। नालंदा के एएसपी,जहानाबाद के एसपी और चार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी बदले गए हैं।

जहानाबाद की SP बदली गईं
जहानाबाद की एसपी मीनू कुमारी का तबादला कर दिया गया है. उन्हें निगरानी अन्वेशन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है. उनकी जगह दीपक रंजन को जहानाबाद का नया एसपी बनाया गया है. दीपक रंजन इससे पहले बीएमपी-10 के कमांडेंट के पद पर तैनात थे

नालंदा के ASP का तबादला
नालंदा के एएसपी अजय कुमार का तबादला कर दिया गया है । उन्हें पटना का एएसपी बनाया गया है. वहीं ममता प्रसाद को नालंदा में पुलिस मुख्यालय का डीएसपी बनाया गया है।

कौन कहां के SDPO बने
1. राजेश कुमार को औरंगाबाद के दाउदनगर का एसडीपीओ बनाया गया है
2. इम्तेयाज अहमद को सिमरी बख्तियारपुर का एसडीपीओ बनाया गया
3. मनोज कुमार को गोगरी का एसडीपीओ बनाया गया
4. राम पुकार सिंह को फारबीसगंज का एसडीपीओ बनाया गया

किन्हें कहां का SP बनाया गया
1. बीएमपी-5 की कमांडेंट हरप्रीत कौर को बीएमपी-10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
2. एसटीएफ के एसपी रहे निलेश कुमार को एसपी ट्रेनिंग बनाया गया
3. कमांडेंट होमगार्ड राशिद जमां को स्पेशल ब्रांच में एसपी (जी) बनाया गया
4. एसपी एसटीएफ राजीव रंजन-2 को एसपी (अभियान) एसटीएफ के पद पर तैनात किया गया
5. बीएमपी-8 के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी को कमांडेंट औद्योगिक सुरक्षा बटालियन बनाया गया
6. एआईजी (ट्रेनिंग) सत्यनारायण कुमार को एसपी वायरलेस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
7. एएसपी कटिहार हरिमोहन शुक्ला को विशेष शखा में एसपी (सुरक्षा)
8. एएसपी सहरसा बलिराम कुमार चौधरी को होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात किया गया

किन्हें कहां का DSP बनाया गया
1. सुनील कुमार को डीएसपी (मद्यनिषेध) बनाया गया
2. सिंधु शेखर सिंह को डीएसपी (मद्यनिषेध) बनाया गया
3. लक्ष्मण प्रसाद को डीएसपी विशेष शाखा
4. राम निवास चौधरी को डीएसपी विशेष शाखा
5. नुरुल हक को डीएसपी (एमपीटीसी, डुमरांव)
6. रणजीत कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय, खगड़िया
7. अशफाक अंसारी को डीएसपी मुख्यालय, बक्सर
8. राज कुमार को बीएमपी-10 का डीएसपी बनाया गया
9. द्विवेदी फणीभूषण को डीएसपी बीएमपी-16
10. उदय कुमार सिंह को डीएसपी बीएमपी-1
11. विनोद कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय, भोजपुर
12. रश्मि को डीएसपी मुख्यालय, कटिहार
13. विनयानंद पाठक को डीएसपी सीटीएस (सिमुलतल्ला)
14. गौतम कुमार को डीएसपी बीएमपी-5 की जिम्मेदारी दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…