पटना-बिहारशरीफ रोड पर लूट की वारदात, कार छीनकर फरार हुए बदमाश

0

पटना में नेशनल हाइवे पर कार लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर कार लूटकर फरार हो गए. वारदात दीपावली के रात की है।

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि नगरनौसा के रहने वाले सुमित कुमार परिवार के एक सदस्य को लेकर पटना आ रहे थे। नेशनल हाइवे-30 पर सन्नाटा पसरा हुआ था। सुमित दीदारगंज टॉल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर पहले ही थे कि अचानक एक बाइक सामने आ गई। उसपर तीन अपराधी बैठे थे। अपराधियों ने पहले हाथ देकर कार रुकवाया, फिर सीधे पिस्टल तान दिया।

इसे भी पढ़िए-सुशील मोदी का छलका दर्द.. गिरिराज सिंह ने लगाया मरहम..

कार छीन कर फरार
बदमाशों ने कार से दोनों को उतारकर बाहर कर दिया। फिर एक अपराधी कार में बैठा और सीधे टॉल प्लाजा के तरफ फरार हो गया। बाकी दोनों अपराधी भी बाइक से फरार हो गए। भागने के पहले अपराधियों ने सुमित और उसके साथी का मोबाइल भी लूट लिया था।

इसे भी पढ़िए-जानिए, किसकी वजह से कटा सुशील मोदी का पत्ता, कौन हैं वो जिन्हें बनाया गया उत्तराधिकारी ?

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात के बाद पीड़ित ने दीदारगंज थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस लगातार अपराधियों की खोज में लगी है। टॉल प्लाजा और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में लगी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…