
बिहार में इसी साल अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच राजधानी पटना में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार जारी है। पटना के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक इनकम टैक्स चौराहा पर जेडीयू की और से एक पोस्टर लगाया गया है।
परिवार मांगे विशेष कैदी का दर्जा
इनकम टैक्स चौराहे पर लगाए गए इस पोस्टर में एक तरफ लिखा गया है कि जेडीयू बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रही है, दूसरी तरफ लिखा गया है कि आरजेडी लालू प्रसाद के लिए विशेष कैदी का दर्जा मांग रही है। यह पोस्टर काफी चर्चा में है।
https://twitter.com/ANI/status/1236139331762323456
जेडीयू द्वारा इस पोस्टर को इनकम टैक्स चौराहे पर लगाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर इस पर पड़ सके। इनकम टैक्स चौराहा पटना शहर के ज्यादातर मुख्य मार्गों को जोड़ता है साथ ही अगर बेली रोड या स्टेशन जाना है तो इस चौराहे से होकर ही गुजरना पड़ेगा।