
बिहारशरीफ में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार भागने में कामयाब रहा। मामला बिहार थाना के ब्लॉक गेट के पास की है।
मृतक की पहचान सागर सिंह उर्फ गोलू कुमार के रूप में हुई है। वो सहरसा जिले के सोनबरसा का रहने वाला था और बिहारशरीफ के ब्लॉक परिसर में बने सरकारी आवास में रह रहा था। 28 साल के सागर सिंह उर्फ गोलू कुमार बिहार समाहरणालय में चतुर्थवर्गीय पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि गोलू कुमार अपने बाइक से हॉस्पीटल मोड़ की ओर से आ रहे थे । तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना में गोलू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार होने में सफल रहा। हादसे के बाद घर में मातम पसरा है।