
नालंदा जिला में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. बिद थाना क्षेत्र स्थित फोर लेन पर दो बाइक की आमने-समाने की टक्कर हुई. जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के जगदीशपुर गांव का रहने वाला दीपक कुमार के रुप में हुई. बताया जा रहा है कि दीपक रहुई से दो और लोग आदित्य और प्रिया कुमारी के साथ अपने गांव जगदीशपुर जा रहा था. तभी बिंद फोर लेन पर सामने से आ रही तेज रफ्तार में बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें दीपक कुमार की मौत हो गई. जबकि आदित्य औऱ प्रिया कुमारी गंभीर रुप से जख्मी हो गईं.
दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर
जिस बाइक से दीपक की बाइक को टक्कर लगी उस बाइक सवार मोहन और सतीश को भी गंभीर चोटें आई है. उसे भी इलाज के लिए बिहारशऱीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सतीश और मोहन दोनों बिंद के रहने वाले हैं।