बिहारशरीफ में 2.25 लाख की लूट, CCTV से खुलेगा

0

बिहारशरीफ में झपट्टामारों का आतंक जारी है। बाइक सवार बदमाशों ने रामचंद्रपुर के आंबेडकर चौक के पास बीमा एजेंट से 2.25 लाख रुपए छीन लिए। पीड़ित के चोर-चोर का शोर मचाने के बाद बदमाश तेज गति से राजगीर मोड़ की ओर एनएच 20 से फरार हो गया।

बेटे को भेजने के लिए बैंक से निकाले थे पैसा

देवीसराय के गर्ल्स स्कूल के पास रहने वाले सत्येंद्र प्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित जीआईसी कंपनी में बीमा एजेंट हैं। उनका बेटा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। बेटे को पैसा भेजने के लिए एचडीएफसी बैंक से 2.25 लाख रुपए की निकाले थे। रुपयों को छोटे बैग में रखकर वो ऑटो से आंबेदकर मोड़ पहुंचे। बैग को एक हाथ से पकड़ कर अभिकर्ता ऑटो चालक को भाड़ा दे रहे थे। उसी दौरान दो बदमाश आए और रुपए रखा बैग झपट लिया। जिसके बाद पीड़ित चोर-चोर का शोर मचाने लगे। पूछताछ के बाद पुलिस कर्मी बदमाश को पकड़ने की बात कह मौके से खिसक गए।

इसे भी पढ़िए-सदर अस्पताल में संग्राम, छावनी में तब्दील.. पूरा मामला जानिए

पुलिस को शक, CCTV से खुलेगा

प्रभारी थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बड़ी रकम को लापरवाही से ले जाया जा रहा था। जिससे मामला संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में मोबाइल दुकान से 6 लाख की चोरी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…