अच्छी खबर- रात में भी बिहारशरीफ की सड़कों पर लगेगी झाड़ू

0

बिहारशरीफ वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली मुंबई की तरह अब बिहारशरीफ में भी सड़कों पर रात में झाड़ू लगाते सफाई कर्मचारी दिखेंगे। बिहारशरीफ नगर निगम ने फिलहाल प्रयोग के तौर पर ये सुविधा शुरू की है ।

अभी रामचंद्रपुर और देवीसराय में लागू होगी व्यवस्था
बिहारशरीफ नगर निगम ने फिलहाल रामचंद्रपुर और देवीसराय में ये व्यवस्था लागू की है । नगर निगम का कहना है कि अगर यहां प्रयोग सफल रहा तो फिर शहर के अलग-अलग हिस्सों में इसे लागू किया जाएगा।

सफाई कर्मचारियों की नाइट शिफ्ट
बिहारशरीफ को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की नाइट शिफ्ट लगाई है। जिसके तहत रात में पांच सफाई कर्मी को लगाया गया है । जिसमें एक स्वीपर और एक वार्ड जमादार को लगाया गया है। रात में साफ-सफाई का काम शाम सात बजे से रात 10 बजे तक चलेगा

क्या कहते अधिकारी
बिहारशरीफ के नगर प्रबंधक राजीव कुमार का कहना है कि डोर टू डोर कचरा की सफलता के बाद अब तरल और ठोस कचरे के लिए दो अलग-अलग डब्बे दिए जाएंगे। लेकिन इसके पूर्व कम्पोस्टिंग के कार्य को व्यापकता के साथ पूरा करना है। कम्पोस्टिंग के लिए फिलहाल पांच स्थानों का चयन किया जा चुका है। जहां कूड़े के अलगाव तथा उसे जैविक खाद का रूप देने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…