
नालंदा जिला में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा नालंदा जिला के रहुई थाना के पेशोर गांव में घटी है।
गोइठवा नदी में डूबे चार युवक
पेशोर गांव में गोइठवा नदी में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ। मृतकों के परिजनों के मुताबिक गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गोइठवा नदी में एक युवक डूबने लगा। युवक को डूबता देख तीन और युवक नदी में कूद गए और बचाने की कोशिश करने लगे। लेकिन सफल नहीं हुए। उल्टा तीनों नदी में डूब गए।
गोताखोरों ने चारों शव निकाले
आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों ने चारों युवकों को बाहर निकाला.. चारों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया ।
पेशोर में पसरा मातम
हादसे के बाद पेशोर गांव में मातम पसरा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मरने वाले युवकों के नाम है ऋतिक, अभिषेक, सुमित और विकास शामिल हैं.