पंचायत सचिव से लूट, नाला निर्माण के लिए बैंक से निकाले थे पैसा

0

नवादा में बदमाश और उच्चकों के सामने पुलिस बौनी साबित होती जा रही है। शहर में आए दिन छिनतई की वारदात हो रही है लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं। ताजा मामला नवादा के भीड़-भाड़ वाले इलाके सर्किट हाउस के पास की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े नवादा सदर पंचायत सचिव से 95 हजार रूपये छीन लिए.

बैंक से पैसा निकाल जा रहे थे पंचायत सचिव

ननौरा के पंचायत सचिव अरविंद सिंह के मुताबिक वो आईडीबीआई बैंक से 11:55 में पैसा लेकर निकले थे. वे ई रिक्शा पर बैठकर सदर ब्लॉक जा रहे थे. तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवक ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और भाग गए. उन्होंने कहा कि ननौरा पंचायत के 14 में वित्त का पैसा था,जो नाला निर्माण के लिए निकाला गया था.

इसे भी पढ़िएनालंदा में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, 4 की मौत

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली

वारदात के बाद लोगों का कहना है कि शहर में 24 घंटा सीसीटीवी कैमरा ऑन रहने की बात कही जाती है. लेकिन अभी तक पुलिस कोइ भी लूटकांड का उद्भेदन कैमरे के माध्यम से नहीं कर सकी है. पीड़ित पंचायत सचिव ने छिनतई की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने कहा है लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन के बाद पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नवादा

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…