लव, सेक्स और धोखे का शिकार हुई युवती

0

नालंदा में लव,सेक्स और धोखा का एक मामला सामने आया है। जिस प्रेमी ने सात जन्मों तक साथ देने का वादा किया। वही फरेबी निकला।लेकिन युवती ने भी हार नहीं मानी है। उसने फरेबी प्रेमी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखाया है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता का कहना है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के अन्धना गांव का रहने वाला युवक, जो रिश्ते में युवती के भाई का साला लगता है, अक्सर उसके घर में आता-जाता था। इसी दौरान उसने मीठी- मीठी बातें कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक उसे शादी का झांसा देता रहा और उसकी अस्मत से खेलता रहा। आए दिन युवक अपने दोस्त के घर ले जाता था, जहां शादी की बात कह संबंध बनाता था। दबाव देने पर वह नौकरी के बाद शादी करने की बात कहता था। इस दौरान वह विदेश चला गया। लौटा तो युवती से दूरी बनाने लगा। जब युवती ने कारण पूछा तो युवक ने शादी यहां तक की मिलने से भी इंकार कर दिया। बहरहाल, प्रमाण के तौर पर पीड़िता के पास युवक के साथ की कई अंतरंग तस्वीरे हैं और मोबाइल पर की गयी बातों की रिकॉर्डिंग भी है। युवती का कहना है कि इस मामले में वह इंसाफ लेकर रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…