
बिहारशरीफ के शकुनतकला मोहल्ला के रहने वाले डॉक्टर शिवकुमार प्रसाद की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हैं। डॉ. शिवकुमार प्रसाद आरएमपी चिकित्सक थे।
कहां और कैसे हुआ हादसा
डॉक्टर शिवकुमार प्रसाद अपनी पत्नी संजू देवी और बेटी नीतू के साथ स्कूटी पर सवार होकर बिहारशरीफ से अपने गांव मकसिदपुर जा रहे थे। लेकिन नोआवां-वारिसलीगंज रोड पर सारे गांव के दक्षिण मोड़ पर पहुंचते ही एक गाड़ी वो चकमा खा गए और स्कूटी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और घायलों को अस्थावां अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने 60 साल के डॉ. शिवकुमार प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी और बेटी को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़िए-सड़क हादसे में बड़ारा के शिक्षक की मौत
चार लाख का मुआवजा मिला
डॉ. शिवकुमार प्रसाद का पैतृक घर अस्थावां थाना के मकसिदपुर गांव में है। वे अपने परिवार के साथ बिहारशरीफ से मकसिदपुर जा रहे थे। उनकी बेटी दिव्यांग हैं। ऐसे में अस्थावां के सीओ बासुकीनाथ सिंह ने मृतक के परिजन को चार लाख का चेक सौंपा। उधर, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि उनके गांव में मातम है।