
बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ला के श्री राम पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
मृतक की पहचान हुई
मृतक की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक बाइक से पटना से बिहारशरीफ की ओर आ रहा था। इसी बीच उक्त स्थल पर पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल
हिलसा फतुहां मुख्य सड़क मार्ग पर डीपीएस स्कूल के सामने सड़क पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से आ रहे दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक का चालक समेत दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया। घायल थाना क्षेत्र के घोसी गांव निवासी भोला यादव व सरहजिपर गांव निवासी सुनील कुमार है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि सुबह में कोहरे के कारण चालक सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया।