
बिहारशरीफ के पिकनिक स्पॉट के लिए मशहूर सुभाष पार्क से पुलिस ने पांच रोडछाप मजनूं को गिरफ्तार किया है। इन पांचों नशेड़ियों ने पार्क में जमकर हंगामा मचाया। इन बदमाशों ने बोट पर जबर्दस्ती कब्जा कर तालाब में घुमने लगे और लड़कियों पर फब्तियां कसने लगे। इतना ही नहीं इनपर नशे की हालत में लड़कियों पर छेड़खानी करने का भी आरोप है।

ये पांचों मनचले बिहारशरीफ के रहने वाले हैं । इनकी पहचान गढ़पर मोहल्ला के मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद सद्दाम आलम, मोहम्मद राजा, मोहम्मद राजन और सालूगंज मोहल्ला के मोहम्मद जिशान के रूप में हुई है । इनपर आरोप है कि ये पांचों जबरदस्ती सुभाष पार्क में घुसे गए और नशे की हालत में छेड़खानी और हंगामा करने लगे। इन लोगों पर पार्क में घुमने आईं लड़कियों और महिलाओं पर कमेंट करने का भी आरोप है। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक वे लोग जबर्दस्ती पार्क में घुस आए और तालाब में एक बोट पर कब्जा कर लिया। और दूसरे बोट पर बैठे लोगों पर पानी फेंकने लगे। लोगों ने जब ऐसा करने से मना किया तो वे गाली गलौच पर उतर आये । लोगों ने इसकी शिकायत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से किया। सुरक्षाकर्मी ने जब मनचलों को ऐसा करने से मना किया तो वे उनसे भी गाली गलौच करने लगे और एक मनचला बोट से तालाब में कूद गया । जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत सुभाष पार्क पहुंची और पांचों को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।