
नालंदा जिला में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से आज से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दे दी गई है . इसके लिए नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर दिया है.
कब तक बंद रहेंगे स्कूल
नालंदा के डीएम ने कहा कि पूर्व में निर्धारित सरकार और निजी विद्यालयों के संचालक उतनी ही दिन अवकाश देंगे जो पूर्व में फैसला लिया है। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बाबत तमाम अभिभावकों और स्कूल के एचएम को इसकी सूचना निर्गत कराने को कहा है।
टीचर और दूसरे कर्मचारी आते रहेंगे स्कूल
साथ ही चुनाव कार्य में लगे शिक्षकों को निर्धारित समयावधि में अपने विद्यालयों में रहने का आदेश दिया गया है। डीएम ने कहा कि यदि किसी विद्यालयों में पठन-पाठन की अनिवार्यता हो तो प्रथम कक्षा से पंचम तक के बच्चों का पठन-पाठन का कार्य स्थगित रखा जाता है तथा उच्च पठन-पाठन के समय में परिवर्तन करते हुए 6.30 बजे से 10.30 बजे तक किया जा सकता है।