
बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा। सूबे में 24 घंटे में एक बार फिर 2400 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 2480 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43591 हो गयी है.
ताजा अपडेट में क्या है
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 1749 नये मामले सामने आये. वहीं, रविवार और उससे पहले के पुराने मामलों में 731 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 43591 हो गयी है. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिले हैं
कहां कहां मिले 100 से ज्यादा मरीज
बिहार में आधा दर्जन जिलों में कोरोना वायरस ने शतक लगाया है. सबसे ज्यादा 411 नए मरीज पटना में मिले हैं. तो वहीं मुजफ्फरपुर में 199 नए मरीज मिले हैं. जबकि गया में 145 और नालंदा में 128 नए मरीज मिले हैं. वहीं सारण 120 और रोहतास में 107 नए मरीज मिले हैं.
किस जिले में कितने मरीज मिले
पटना- 411
मुजफ्फरपुर- 199
गया- 145
नालंदा- 128
सारण-120
रोहतास- 107
बक्सर- 94
वैशाली- 87
भोजपुर- 86
औरंगाबाद-75
पूर्णिया-73
किशनगंज-61
अररिया- 56
बेगूसराय- 56
भागलपुर- 55
मधुबनी-55
कटिहार-54
समस्तीपुर- 53
खगड़िया- 51
सीवान-48
गोपालगंज- 47
जमुई- 39
सहरसा-35
मुंगेर-35
सुपौल-34
मधेपुरा- 34
बांका- 30
अरवल-29
दरभंगा- 26
नवादा- 25
पश्चिमी चंपारण-25
जहानाबाद- 22
लखीसराय-18
शिवहर-17
कैमूर-15
पूर्वी चंपारण-12
शेखपुरा- 11
सीतामढ़ी- 7