
नालंदा पुलिस में तैनात कई ऐसे कोहिनूर हैं. जिन्हें हम आप न तो जानते हैं और न ही पहचानते हैं. जबकि उनके कामों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. ऐसे ही एक नायाब हीरा हैं बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात मुकेश कश्यप. जो नालंदा जिला में साइबर सेल में तैनात हैं. मुकेश कश्यप की गिनती उन तेज तर्रार पुलिसवालों में होती है जो परिवार से बिछड़े को मिलाते हैं. भूले भटके को उनके घर तक पहुंचाते हैं.
गुमशुदा की तलाश में बेहतरीन काम
दरअसल, मुकेश कश्यप ऑल इंडिया नेशनल पुलिस ग्रुप के नेशनल एडमिन हैं. इस ग्रुप को पुलिसवाले ही चलाते हैं और इसमें देशभर के पुलिसवाले शामिल हैं. साथ ही ऑल इंडिया मिस्सिंग पर्सन के नाम से एक ग्रुप चलाते हैं. इसमें भी देशभर के पुलिसवाले ही जुड़े हैं। इस ग्रुप में वैसे मैसेज शेयर किए जाते हैं जो व्यक्ति मानसिक रुप से विक्षिप्त होते हैं और बिना बताए घर से कहीं और चले जाते हैं . वैसे व्यक्ति की फ़ोटो के साथ पूरा पता शेयर किया जाता है. ताकि उनके परिजन तक पहुंचाने मे मदद मिले।
कौन हैं मुकेश कश्यप
ऑल इंडिया मोस्ट हेल्पिंग अवॉर्ड से सम्मानित मुकेश कश्यप रोहतास जिला के विक्रमंगज थाना के बलुआही गांव के रहने वाले हैं. वे बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं . वे नालंदा जिला में साइबर सेल में पदस्थापित हैं. वे साइबर क्राइम से जुड़े कई ब्लाइंड केस को सॉल्व कर चुके हैं.
23 लाख की ठगी में खुलासा
मुकेश कश्यप ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मोबाइल टॉवर की एजेंसी के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी के मामले में खुलासा किया था. पुलिस के लिए ये मामला बिल्कुल ब्लाइंड केस की तरह था. लेकिन तकनीक के सहारे दोनों बदमाशों को नालंदा के कतरीसराय से गिरफ्तार किया गया था
दुष्कर्म के आरोपी को ट्रेन से पकड़ा था
पंजाब के अंबाला में नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था. आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग निकला था. लेकिन तकनीक के सहारे उस ट्रेन से पकड़ा गया था. जिसमें मुकेश कश्यप ने काफी सहयोग किया था
आप भी मदद ले सकते हैं
उनकी इस खबर बताने का उद्देश्य ये है कि नालंदा लाइव के जरिए वे अपनी अपील उन लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. जिनका अपना कोई बिछड़ गया है और घर नहीं पहुंच पाया है. वैसे में वे नालंदा लाइव के माध्यम से मुकेश कश्यप से संपर्क कर सकते हैं. ताकि वे बेघर हुए लोगों को उनके अपने तक पहुंचा सकें. खासकर वैसे व्यक्ति जो मानसिक रूप से बीमार हों. इसके लिए आपको उनका फोटो, नाम पता और फोन नंबर देना होगा. ताकि वे बाकी साथियों के साथ मिलकर गुमशुदा की तलाश कर पाएं और आपके अपनों को आप तक पहुंचा सकें . नालंदा लाइव भी मुकेश कश्यप को उनके इस कार्य की सराहना करता है