BPSSC: दारोगा बहाली के प्रारंभिक परीक्षा यानि PT का रिजल्ट घोषित

0

बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा यानि पीटी के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं । प्रारंभिक परीक्षा में 29359 अभ्यर्थी पास हुए हैं । आपको बता दें दारोगा भर्ती के लिए  24 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। जिसमें प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए 4 लाख 28 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। उसके बाद 11 मार्च को दो पालियों में और 15 अप्रैल को एक पाली में परीक्षा हुआ था । इसके लिए राज्भर में 708 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें 359932 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए । जिसमें से  10044 अभ्यर्थियों को अयोग्य को अयोग्य करार दिया गया था। पीटी परीक्षा में सफलता के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक लाने आवश्यक थे । ऐसे में 170406  ही 30 फीसदी अंक ला पाए जबकि 179482 अभ्यर्थी मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स भी नहीं ला पाए । यानि आधा से ज्यादा छात्र पहले ही फेल हो गए । जिस कैटेगरी में जितनी रिक्तियां थीं, उसका 20 गुना रिजल्ट आया है। पीटी में जितने अभ्यर्थी शामिल थे, उसके 6.86% मेन्स के लिए चुने गए हैं। मेन्स की तिथि जल्द घोषित होगी। दो पेपर हिंदी  और  सामान्य अध्ययन होंगे ।

प्रारंभिक परीक्षा में 355 अभ्यर्थिों ने डुप्लीकेट फॉर्म भरा था इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया गया। जिसमें 147 लोग परीक्षा में भी शामिल हुए थे। 93 अभ्यर्थियों को नकल करने की वजह से अयोग्य करार दिया गया है । 40 ऐसे छात्रों को अयोग्य करार दिया गया है जिसने उपस्पथिति पत्र पर सिग्नेचर ही नहीं किए थे । 19 छात्रों ने गलत जानकारी दी थी। 78 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने हिंदी या इंग्लिश के अलावा दूसरी भाषा में लिखा था। गलत रोल नंबर लिखने की वजह से 9667 अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया गया है । यानि कुल 10252 को इन वजहों से अयोग्य दिया गया

किस वर्ग से कितने अभ्यर्थी सफल हुए हैं जानिए

-सामान्य(General)- 12159
-सामान्य महिला (General Women)-5779
-पिछड़ी जाति (Backward caste)- 2231
-पिछड़ी जाति महिला (Backward caste Women)- 401
-अत्यंत पिछड़ी जाति (Extreme Backward caste)- 3906
-अत्यंत पिछड़ी जाति महिला (Extreme Backward caste Women)- 222
-अनुसूचित जाति( Scheduled caste)- 4133
-अनुसूचित जाति महिला (Scheduled caste Women)-149
-अनुसूचित जनजाति( Scheduled Tribe)-120
-अनुसूचित जनजाति महिला( Scheduled Tribe Women)-23

 

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…