नालंदा में नशे के सौदागर पर बड़ा एक्शन.. ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

0

नालंदा पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है । नालंदा पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है । जिसके बाद से ब्राउन शुगर और कैश समेत कई सामान बरामद हुए हैं ।

दरअसल,नालंदा पुलिस को लगातार ड्रग्स सप्लाई की शिकायत मिल रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी जिले में ड्रग्स सप्लायर एक्टिव है और ब्राउन शुगर जैसे दूसरे नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है और यंग जेनरेशन ब्राउन शुगर की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस लगातार तस्कर की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।

इसे भी पढ़िए-बिहार में योगी मॉडल;.. पुलिस ने 2 बदमाशों का किया एनकाउंटर.. 3 घंटे में बदला पूरा
चंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि केवई गांव में ब्राउन शुगर और गांजा की तस्करी की जा रही है । जिसके बाद चंडी के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। जिसमें 125 ग्राम ब्राउन शुगर, सात मोबाइल, डिजिटल तराजू और 50 हजार रुपए नगद बरामद हुए..

पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर रॉकी कुमार को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में ड्रग्स सप्लायर ने कई अन्य तस्करों के बारे में भी बताया है। जिसके बाद पुलिस अब उन ड्रग्स सप्यालर को भी गिरफ्तार करने में जुटी है ।

इस पूरे ऑपरेशन में चंडी के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के अलावा अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साह,विपुल कुमार कश्यप, दिलीप राम, विकास कुमार, कासिम अंसारी, मुन्नी कुमारी,रौशन कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी तस्कर रॉकी कुमार को जेल भेज दिया है । पुलिस के एक्शन के बाद ड्रग्स तस्करों में हड़कंप मचा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…