
बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही का मर्डर हो गया है। मर्डर होटल के उस कमरे में हुई है। जिसमें वो एक शख्स के साथ ठहरी थी । महिला कॉन्स्टेबल के सिर में गोली मारी गई है। होटल के कमरे में वारदात के बाद जब पुलिस की टीम पहुंची तो मृतक महिला कॉन्स्टेबल के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। वहां सिर्फ और सिर्फ खून ही खून पड़ा था
क्या है मामला
30 साल की शोभा बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। उसकी पोस्टिंग डेहरी ऑन सोन में के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में सिपाही के पद पर थी. बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर थी। वह 2022 बैच की थी। उसका पदस्थापन भागलपुर क्षेत्र में था लेकिन वर्तमान में वह डेहरी-ओन-सोन में ट्रेनिंग में कर रही थी। गुरुवार की शाम वो एक शख्स के साथ होटल मीनाक्षी पहुंची।
होटल में क्या बताया
मीनाक्षी होटल पहुंचने पर शख्स ने अपना नाम गजेंद्र बताया औऱ महिला कॉन्स्टेबल ने शोभा नाम बताया। फिर होटल स्टाफ ने दोनों को होटल का कमरा नंबर 303 अलॉट कर दिया ।
कमरा नंबर 303 का सस्पेंस
शोभा और गजेंद्र दोनों ने पटना जंक्शन के पास मीनाक्षी होटल के कमरा नंबर 303 में रात गुजारी. सुबह जो शख्स खुद को पति बताया था नाश्ता लाने की बात कहकर कमरे से बाहर निकला और नाश्ता लाने चला गया ।
वेटर ने देखी लाश
मीनाक्षी होटल के संचालक राजीव रंजन और आशीष रंजन का कहना है कि जब वेटर कमरे में गया तो उसने महिला कॉन्स्टेबल की लाश देखी.. जिसके बाद होटल प्रबंधन ने पटना पुलिस को दोपहर 12 बजे सूचित किया।
होटल वालों का क्या है कहना
मीनाक्षी होटल के प्रबंधक का कहना है कि किसी ने फायरिंग या गोली की कोई आवाज नहीं सुनी। जबकि पुलिस ने कमरे से एक कट्टा बरामद किया है । अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि 30 साल की महिला कॉन्स्टेबल की हत्या इसी कट्टे से गोली मारकर की गई है या किसी और पिस्तौल से गोली मारी गई है ।
पुलिस का क्या है कहना
वारदात की सूचना मिलते ही पटना के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और कोतवाली के थानाध्यक्ष वहां पहुंचे । डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद का कहना है कि महिला के सिर में नजदीक से गोली मारी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि मर्डर सुबह 10 बजे के करीब हुई है । बताया जा रहा है कि दोनों जहानाबाद के रहने वाले हैं।
सवाल जिसका जवाब खोजना पड़ेगा
पहला – हत्या की वजह क्या है ?
दूसरा- जो शख्स होटल में ठहरा था उसके साथ रिश्ता क्या था
तीसरा- जब गोली मारी गई तो आवाज किसी ने क्यों नहीं सुनी
चौथा- जहानाबाद औऱ डेहरी ऑन सोन से दोनों पटना क्यों आए थे
पटना पुलिस ने होटल का CCTV बरामद कर लिया है और अब कड़ियों को सुलझाने में जुटी है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर पर सबूत जुटाए हैं। साथ युवक ने होटल में जो पहचान पत्र जमा किया था उसकी भी जांच की जा रही है.लेकिन बिहार पुलिस के एक सिपाही की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठना तो लाजिमी बनता है ।