बिहार पुलिस अब एक्शन में नज़र आ रही है.. बिहार में भी योगी मॉडल की तर्ज पर बदमाशों का एनकाउंटर किया जा रहा है.. बिहार पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को मार गिराया है । दोनों बदमाशों की पहचान भी हो गई है । जिसमें एक का नाम बिट्टू कुमार और दूसरे का नाम सत्य प्रकाश है ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिट्टू और सत्यप्रकाश शातिर बदमाश थे.. ये दोनों दूसरे जिला में जाकर वारदात को अंजाम देते थे.. इनके निशाने पर खासकर वैसे लोग होते थे जो बैंक से पैसा निकालते थे.. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ । जब दोनों बदमाशों ने को बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे ग्राहक को निशाना बनाया..
सिपाही की हत्या की
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे.. लेकिन आगे जाकर पुलिस की चेकिंग थी.. सिपाही अमिता बच्चन ने हंगामा देख भीड़ की ओर दौड़े और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की ..
सीने में दाग दी गोली
बहादुर कॉन्स्टेबल अमिता बच्चन ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को धर दबोचा.. लेकिन इस बीच दूसरे बदमाश ने दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.. और तीन गोलियां जाबांज अमिता बच्चन के सीने में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई..
तीन घंटे में बदला पूरा
सिपाही की हत्या की खबर ने पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया.. लोगों में गुस्सा था.. लोग कहने लगे कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम पब्लिक खुद को कैसे महफूज महसूस करेगी.. लेकिन पुलिस महकमे ने तीन घंटे के भीतर अपने बहादुर सिपाही की शहादत का बदला ले लिया ।
कैसे हुआ एनकाउंटर
मामला वैशाली जिले के सराय बाजार की है .. पुलिस को वारदात का सीसीटीवी फुटेज मिला.. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश.. सिपाही अमिता बच्चन पर फायरिंग कर रहा है और गोली लगते ही सिपाही अमिता बच्चन जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी के बाद एनकाउंटर
पुलिस ने CCTV के आधार दोनों अपराधी बिट्टू और सत्यप्रकाश को गिरफ्तार किया और उसका एनकाउंटर किया गया । पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया और फिर उसकी पेशी के लिए हाजीपुर लाया जा रहा था। लेकिन पुलिस की गाड़ी जैसे ही सराय बाजार से 4 किलोमीटर आगे बढ़ी.. वैसे ही गौसपुर के पास दोनों अपराधी गाड़ी का गेट खोलकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश बिट्टू और सत्यप्रकाश की मौत हो गई..
बहादुर अमिता बच्चन को सलाम
सिपाही अमिता बच्चन मुंगेर जिला हवेली खड़गपुर अनुमंडल के शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के रहने वाले थे। जैसे ही उनकी मौत की खबर से गांववालों को मिली.. वैसे ही मातम पसर गया। सात साल पहले ही वो बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे और पांच साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं.. वो मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत कुमार के बॉडीगार्ड भी चुके थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने बहादुरी का सामना करते शहीद हुए.. उनकी शहादत को नालंदा लाइव सलाम करता है .. उन्हें भावभीवीन श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।