डिजिटल इंडिया की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी भी इस साइबर युग में सुरक्षित नहीं हैं. हैकरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा है. अब हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद इसे रिकवर कर लिया गया
क्या है पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना एक पर्सनल वेबसाइट है. उसका नाम www.naraendramodi.in है. इस वेबसाइट का एक ट्विटर अकाउंट है @narendramodi_in है. इस ट्विटर अकाउंट के करीब 25 लाख फॉलोवर्स हैं. जिसे हैकर्स ने हैक कर लिया और बिटक्वॉइन की मांग की.
हैकर्स ने मांगे बिटक्वॉइन
हैकर्स ने ट्वीट करते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में क्रिप्टो करंसी के जरिए दान देने की बात कही. हालांकि, बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया. पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टिवटर अकाउंट पर पर एक मैसेज में लिखा गया कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें पीएम के ट्विटर हैंडल पर करीब आधे दर्जन ट्वीट किए गए. सारे ट्वीट में पैसे डोनेट करने की मांग की गई थी. एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है.
ट्विटर ने माना हैक की बात
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, ट्विटर ने भी माना है कि पीएम मोदी के निजी वेबसाइट से लिंक अकाउंट कर लिया गया था. बता दें कि इसके कुछ दिन पहले हैकर्स ने दुनियाभर के बड़े राजनेताओं, बिजनेसमैन और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के अकाउंट को हैक कर क्रिप्टोकरंसी की मांग की थी. इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, वारेन बफे, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जो बिडेन भी शामिल थे.
बिटक्वॉइन क्या है
बिटक्वॉइन एक तरह की वर्चुअल करेंसी है. ये दूसरी करेंसी जैसे डॉलर, रुपये या पाउंड की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है. ऑनलाइन पेमेंट के अलावा इसको डॉलर और दूसरी एजेंसी में भी एक्सचेंज किया जा सकता है. ये करंसी बिटकॉइन के रूप में साल 2009 में चलन में आई थी. आज इसका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा रहा है.