
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सीटों के बंटवारे के मसले को सुलझाने में जुट हुए हैं। गुरुवार को शाह ने नीतीश कुमार के घर डिनर में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने अकेले बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की।
20 VVIP के लिए अलग से इंतजाम
नीतीश कुमार की डिनर पार्टी में 20 वीवीआईपी के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे। जिसमें दोनों दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए। जेडीयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उनके करीबी सांसद आरसीपी सिंह, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह शामिल हुए।
वहीं, बीजेपी की तरफ से अमित शाह, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और बिहार बीजेपी के संगठन मंत्री नागेंद्र शामिल हुए. डिनर एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास के संकल्प भवन में आयोजित हो रहा है. 100 से 125 लोगों के खाने के लिए अलग से बाहर इंतजाम किया गया है.
नीतीश के आवास पर 2 घंटे तक रहे बीजेपी के बड़े नेता
गुरुवार की डिनर पार्टी में तकरीबन दो घंटे तक नीतीश कुमार के आवास पर बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे और साथ में भोजन किया। अमित शाह और नीतीश कुमार की इस बैठक के दौरान 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के तालमेल के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
अमित शाह और नीतीश ने अकेले में की बातचीत
बीजेपी नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि भोज के दौरान कुछ वक्त के लिए अमित शाह और नीतीश कुमार अकेले में बातचीत करते नजर आए. सूत्रों की माने तो अकेले में दोनों नेताओं ने सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा की.
नाश्ते में गर्मजोशी से मिले
इससे पहले गुरुवार की सुबह नीतीश कुमार और अमित शाह ने साथ साथ ब्रेक फास्ट किया। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे।
नाश्ते के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं टूटेगा। साथ ही कहा कि वे अपने सहयोगियों का सम्मान करना जानते हैं । ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच डील पक्की हो गई है । सूत्र बताते हैं कि 17-17 सीट को लेकर दोनों दलों के बीच डील हुई है ।