
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड का एक बड़ा छात्र नेता लापता है। उसके घर वालों को उसकी कोई खबर नहीं मिल रही है। बिहार छात्र जेडीयू के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार मंगलवार सुबह से ही लापता हैं। राकेश कुमार हरनौत थाना के खरुआरा गांव के रहने वाले हैं। राकेश कुमार का एक घर हरनौत बाजार में भी है। परिजनों के मुताबिक राकेश कुमार मंगलवार की सुबह अपने घर से हरनौत बाजार के लिए बाइक से निकले थे। परिजनों के मुताबिक वो अपनी मोटर साइकिल (आई स्मार्ट) जिसका नंबर है BR 21k 7657 से घर से निकले थे। जब वो मंगलवार शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन करना शुरू कर दिया। लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। उसके बाद घरवालों ने उनके नाते रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन कर उनके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन कहीं से राकेश कुमार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद बुधवार की सुबह परिजनों ने हरनौत थाना में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।घरवाले किसी अनहोनी की अंदेशा से परेशान हैं। वे इस बात को सोच कर सिहर जा रहे हैं। वहीं उनके दोस्त भी उनकी तलाश में जुटे हैं। लेकिन अब तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे नालंदा लाइव आपसे गुजारिश करता है कि अगर किसी को भी राकेश कुमार के बारे में कोई सूचना मिलती है तो वे इन फोन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।
फोन नंबर- 9334887741, 8709932705