सिलाव थाना के नानंद गांव स्थित सैनिक स्कूल के पास ग्रामीणों ने खेत में पड़े एक जख्मी युवक को देखा। युवक को चाकुओं से गोद कर मरने के लिए खेत में फेंक दिया गया था। यही नहीं पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को भी कुचलने का प्रयास किया गया था। स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
कराहने की आवाज सुनकर दौड़े लोग
गुरुवार को उधर से गुजर रहे लोगों ने युवक के कराहने की आवाज सुनी। ग्रामीणों ने देखा तो युवक गंभीर रूप से जख्मी था। युवक की आंख और गर्दन पर चाकू से बने जख्म हैं। उसका गला काटने का भी प्रयास किया गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
अबतक पहचान नहीं पाई है
सिलाव के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सड़क किनारे खेत में पड़े जख्मी युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक अचेत है। उसके पास से कोई कागज भी नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। ऐसा लगता है कि कहीं और युवक को जख्मी कर यहां फेंक दिया गया है।