
नालंदा जिला में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के दीपनगर थाना इलाके के जोरारपुर गांव की है। बताया जा रहा है लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने 19 साल के आशीष को गोली मार दी। जिसे इलाज के लिए पावापुरी के विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छापेमारी में आपत्तिजनक..
समारोह से वापस लौट रहा था आशीष
बताया जा रहा है कि19 साल का आशीष कुमार किसी समारोह से घर लौट रहा था । इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट का प्रयास करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी। जख्मी युवक किसी तरह घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया।
सिगरेट पीने को लेकर विवाद
वहीं दीपनगर के थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद के मुताबिक सिगरेट पीने को लेकर गांव के कुछ युवकों में विवाद हुआ था । इसी विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों की हत्या के नियत से हथियार लेकर आ रहा था । इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो युवक को लग गई है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।