DM को हुआ कोरोना, सिविल सर्जन का दफ्तर भी सील, ओपीडी सेवा बंद

0

बिहार में कोरोना किस कदर फैल रहा है. इसका अनुमान ऐसे लगा सकते हैं कि एक और जिले का जिलाधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है.

डीएम प्रणव कुमार कोरोना पॉजिटिव
भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. उनकी जगह सीनियर एडीएम राजेश झा को चार्ज दिया गया है.

इसे भी पढ़िए-बिहार में एक और विधायक को हुआ कोरोना.. सीएम हाउस में 80 लोग पॉजिटिव

लक्षण के बाद हुई थी जांच
डीएम प्रणव कुमार में कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद डीएम समेत एसएसपी और अन्य अधिकारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिससे समाहरणालय में खलबली मच गई. डीएम दफ्तर को सैनेटाइज किया जा रहा है.

इसे भी पढि़ए-कोरोना संक्रमण का सिलसिला: अमिताभ बच्चन से अभिनेत्री रेखा तक पहुंचा

सिविल सर्जन का दफ्तर सील
भागलपुर सदर अस्पताल के स्‍वास्थ्यकर्मियों में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए रविवार से मंगलवार तक सिविल सर्जन कार्यालय, ओपीडी और एसएनसीयू को बंद कर दिया गया है। सिविल सर्जन विजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर सोमवार तक उनका कार्यालय ओपीडी और एसएनसीयू सैनेटाइज हो गया तो मंगलवार को खोल दिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…